शनि से डरे नहीं करें, उनकी प्रिय चीजों का करें दान, शनिदेव आपकी किस्मत संवार देंगे

नौ ग्रहों में शनि एक मात्र ऐसा ग्रह है, जिसे सबसे क्रूर माना जाता है। शनि की साढ़े साती या शनि की ढैया का नाम सुनकर अच्छे-भले जातकों पर भी प्रतिकूल मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है। यह सही है कि यदि शनि ग्रह मारकेश या अष्टमेश में हो जाए तो जातक के जीवन में अनिष्ट या अशुभ फल मिलते देखे गए हैं, लेकिन शनि के शुभ ग्रह से युत या दृष्ट होने से शनि की साढ़े साती या ढैया जातक पर कम कुप्रभाव देती है। कई बार जातक को लाभ भी मिलता है।


कुछ इस तरह मनाएं शनिदेव को
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह मकर और कुम्भ राशियों का स्वामी है। पुष्य, अनुराधा और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र शनि के हैं। तुला राशि में 20 अंश पर शनि उच्च का और मेष राशि में 20 अंश पर परम नीच का होता है। वायु तत्व प्रधान शनि की पश्चिम दिशा है, स्वभाव तीक्ष्ण है और गुण तमो है। सूर्य, चंद्र और मंगल शनि के शत्रु हैं। शनि जिस भाव में होता है, उससे तीसरे, सातवें तथा दसवें भाव पर अपनी दृष्टि डालता है शनि के कुपित होने से जीवन में धन का अभाव, कष्ट, मानसिक व शारीरिक रोग (जैसे टांगों में दर्द) जोड़ों में दर्द, कैंसर, तपेदिक, दांत व दाढ़ में दर्द, पैरालाइसिस, मानसिक चिंता, तनाव, कलह, दुर्बलता, अकारण विवाद, पदावनति, बनते कार्यों में व्यवधान आदि का सामना करना पड़ सकता है। शनि के वक्री होने की दशा में भी इसके अशुभ फल ही मिलते हैं शनि जब शुभ प्रभाव में प्रसन्न होते हैं, तो जातक को न्याय प्रिय, सुखी, सम्पन्न, अतुलनीय धन-संपदा का स्वामी बना देते हैं।
शनि को प्रिय वस्तुओं का करें दान
शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए पक्षियों को दाना चुगाना, अपनी छाया (परछाई) देख कर शनिवार के दिन तेल का दान करना, महामृत्युंजय मंत्र का शुद्ध उच्चारण के साथ जाप करना, शनि स्रोत्र का पाठ करना, प्रत्येक शनिवार को उपवास करके हनुमान जी की उपासना करना उपयुक्त माना गया है। लाल चंदन की अभिमंत्रित माला धारण करने, श्रवण नक्षत्र में शनिवार के दिन काले रंग के धागे में शमी की अभिमंत्रित जड़ धारण करने, शनि से सम्बंधित वस्तुएं यथा तेल, लोहा, काले तिल, कुलथी या काली मसूर की दाल, काला जूता, कस्तूरी, नीलम रत्न आदि दान करने से भी शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। शनि से सम्बन्धित लघु मंत्र ओम प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: का निरंतर पूर्ण श्रद्धाभाव से जाप करते रहने से शनि प्रसन्न होते हैं और जातक के दुख व कष्टों का निराकरण होने लगता है।
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team