दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना हुआ महंगा, इस वर्ष दूसरी बार किराए में वृद्धि
Politics I Posted on 10-10-2017 ,13:49:02 I by: vijay
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना
महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम बोर्ड ने सोमवार रात मेट्रो
किराये वृद्धि के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। बोर्ड ने कहा
कि किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों में दखल देने या बदलाव करने का
बोर्ड के पास कोई कानूनी अधिकार नहीं है। बोर्ड के इंकार के बाद किराये
दरों में वृद्धि की घोषणा की गई। वहीं डीएमआरसी बोर्ड की बैठक में नया
किराया निर्धारण समिति बनाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर
दिया।
नया किराया मेट्रो की ब्लू, येलो, रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन
पर लागू होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किरायों में कोई बदलाव नहीं
होगा। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष दिल्ली मेट्रो के किराये में दूसरी बार
वृद्धि की गई है। अब दिल्ली मेट्रो में पांच किमी या इससे ज्यादा यात्रा
करने वाले यात्रियों की जेब पर भार पडेगा। हांलांकि स्मार्ट कार्ड यूज करने
वाले यात्रियों को 10 फीसदी की छूट मिलती रहेगी। दिल्ली मेट्रो के कुल
यात्रियों में से 70 फीसदी स्मार्ट कार्ड उपभोक्ता हैं।
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस मामले में
केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि वे दिल्ली मेट्रो रेल किराया बढोतरी
मामले में राजनीति ना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि किराए में प्रस्तावित
इजाफे को रोकने के लिये दिये गये उनके सुझाव कानूनसम्मत नहीं हैं।
कितना किराया बढा:2 किलोमीटर- 10 रुपये
2-5 किलोमीटर- 20 रुपये
5-12 किलोमीटर-30 रुपये
12-21 किलोमीटर-40 रुपये
21-32 किलोमीटर-50 रुपये
31 किलोमीटर से ज्यादा- अधिकतम 60 रुपये
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय