इंतजार खत्म! पद्मावती का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता/निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पद्मावती’ का सोमवार को रिलीज हो गया है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म का ट्रेलर सोमवार दोपहर 1 बजकर 3 मिनट पर रिलीज किया गया है।


रानी पद्मावती हों, राजा हों या अलाउद्दीन खिलजी एक-एक किरदार देखकर लग रहा है कि इस फिल्म पर काफी मेहनत की गई है। इसमें केवल कलाकार की ही नहीं फिल्म से जुड़े हर एक शख्स की मेहनत दिख रही है।

इस मोस्ट अवेटेडफिल्म का ट्रेलर रिलीज होने की खुशी के साथ-साथ बहुत से लोगों को यह जानने की क्यूरोसिटी भी है कि ट्रेलर को रिलीज करने के लिए दोपहर 1:03 का ही वक्त क्यों चुना गया।

इसके पिछले रोचक कहानी है। भंसाली एक ऐसे निर्देशक हैं जो अपने परफेक्शन और हर एक चीज में बारीकी लाने के लिए जाने जाते हैं। दोपहर 1:03 बजे के टाइम को अगर आप 24 घंटे वाले फॉर्मेट में बदलें तो यह 13:03 होता है। और महाराजा रावल रतन सिंह (शाहिद कपूर) और अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) के बीच वास्तविक युद्ध 1303 में ही लड़ा गया था। आपको बता दें कि यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team