इन चीजों को भूलकर भी नहीं रखें घर में
Vastu Articles I Posted on 24-04-2020 ,08:17:59 I by: vijay
यह बात हम सभी जानते है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में सभी परिस्थितियों का
सामना करता है कभी व्यक्ति के दिन अच्छे होते हैं तो कभी व्यक्ति को
समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर अचानक आपके दिन बदलने लगे और
आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल जाए तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यदि
आपके जीवन में भी कुछ इस तरह की घटनाएं हो रही है तो आप अपने घर में मौजूद
चीजों पर ध्यान दीजिए।
दरअसल, घर में रखी हुई कुछ चीजें ऐसी होती है
जिसकी वजह से हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र के
अनुसार, घर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए। यह सभी बातें
बहुत ही आवश्यक है।
आज हम वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कुछ चीजों के
बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको अपने घर में भूलकर भी नहीं रखना
चाहिए। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन सी चीजें घर में ना
रखें।
टूटी फूटी वस्तुएं...अगर आपके घर में टूटे-फूटे बर्तन दर्पण इलेक्ट्रॉनिक
सामान तस्वीर फर्नीचर पलंग घड़ी जैसी कुछ वस्तुएं है तो आप इनको अपने घर
में बिल्कुल भी ना रखें। इनकी वजह से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न
होने लगती है। जिससे व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
खंडित देवी देवताओं की मूर्ति या तस्वीर...अगर आपके घर में देवी देवताओं की
ऐसी तस्वीर है जो फटी या फिर टूटी फूटी पुरानी है तो इनकी वजह से आपको
आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अगर इस तरह की कोई मूर्ति या
तस्वीर आपके घर में मौजूद है तो इनको तुरंत किसी पवित्र नदी में प्रवाहित
कर दीजिए। इसके अतिरिक्त देवी-देवताओं को अपने घर में नहीं सजाना चाहिए। आप
इनके चित्र या मूर्ति की संख्या निश्चित रखें बहुत अधिक मूर्तियां या
तस्वीर इक्कठे मत कीजिए अन्यथा इसकी वजह से वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
भोजन के दौरान मिलने वाले संकेत...कई बार ऐसा होता है कि भोजन करना शुरु
करते ही पहला निवाला इतना कड़वा लगता है कि आप सोचते हैं यह खाया नहीं जा
सकता। अगर आपके साथ कभी ऐसा हो, इसका अर्थ है कि जल्द ही किसी करीबी की ओर
से कोई बुरा समाचार आने वाला है या आपके किसी करीबी से रिश्तों में कड़वाहट
आने वाली है। इसलिए सचेत हो जाएं और सावधानीपूर्क कोई भी कदम उठाएं।
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय