इन उपायों को करने से नहीं रहेगी रोगजार और नौकरियों की कमी
Astrology Articles I Posted on 26-09-2017 ,13:20:46 I by: Amrit Varsha
हर इंसान की चाहत होती है कि वह सरकारी का वरण करे लेकिन कई बार चाहते हुए भी वह उसे मिल नहीं पाती। ज्योतिष के अनुसार सरकारी नौकरी पाने के लिए जन्मकुंडली के अनुसार मुख्य तौर पर सूर्य, गुरू और शनि ग्रहों का प्रभाव अनुकूल बनना आवश्यक है। इसके लिए मंत्रों का जाप या रत्न धारण किया जा सकता है। कुछ और उपाय भी हैं जिनसे नहीं रहेगी नौकरी और रोजगार की कोई कमी-
कैसे भी रोजगार को पाने के लिए और गुरु ग्रह का अनुकूल प्रभाव हासिल करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें और पीली वस्तुओं का दान करें। इसी तरह से शनिवार के दिन किए जाने वाले दान से शनि ग्रह के प्रभाव अनुकूल बनाया जा सकता है।
जब भी आप किसी परीक्षा या जॉब का इंटरव्यू देने जाओगे तो गुड और चना या आटे के पेड़े में गुड रखकर जाये और रास्ते में किसी भी गाय नजर आए तो उसे अपने हाथ से यह खिला देने से आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलेंगे।
हर शनिवार को शनि देव की पूजा करनी चाहिए और पूजा करते हुए “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का 108 बार मंत्र जप करें, इसके करने से कुण्डली में किसी भी ग्रह द्वारा सभी तरह की बाधाएं दूर होती है और आपके नौकरी , रोज़गार मिलने के योग बढ़ जाते हैं।
पक्षियों को जौ या बाजरा खिलाने से नौकरी मिलने की राह की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संभव हो तो प्रातःकाल में पक्षियों को सभी प्रकार के अनाज, जैसे गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल और दालें खिलाएं।
गाय को गुड़ और आटा या फिर रोटी खिलाएं। सर्दियों में किसी तीन गरीब को कंबल का दान करें।
प्रातःकाल स्नान से पूर्व पानी की बाल्टि में थोड़ी पीसी हुई हल्दी मिला लें।
यदि शावर में स्नान करते हैं तो स्नान के बाद हल्दी मिले पानी का शरीर पर छिड़काव कर लें।
एक पीतल के लोटे में गंगाजल या साफ जल लें। उसमें चांदी या कोई धातु डाल दें। लोटे को अपने सिर के ऊपर सात बार घुमाने के बाद उसे ईशान कोण में रख दें। इसी के साथ ऊँ गंगाधराय नमः मंत्र का कम से कम 21 और अधिक से अधिक 108 बार जाप करें।
यदि नौकरी मिलने के सिलसिले में आपका प्रयास ऐन वक्त पर असफल हो जाता हो तो किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में गुड़ की सात और सात हल्दी की सात गांठ को एक सिक्के के साथ किसी पीले कपड़े में बांधकर सड़क या रेल लाइन पर फेंक दें और ईश्वर से मन में कार्य संपन्न होने की मन्नत मांगें। इस उपाय से नौकरी मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है।
नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से निकलते समय एक चम्मच दही में एक चम्मच चीनी मिलकार मुख्य दरवाजे से बाहर निकलें। बाहर जाते समय सबसे पहले अपना दायां पैर आगे बढ़ाएं।
जो कोई केवल सरकारी नौकरी पाने की ही महत्वकांक्षा रखते हैं उन्हें माह के पहले सोमवार के दिन सूर्यास्त होने पर सफेद कपड़े में चावल और कुछ दक्षिण की सामग्री को बांधकर काली मंदिर में रख दें। इस टोटके को 11 माह तक लगातार करने सरकारी या मनचाही नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
नौकरी तलाश में निकलने या इंटरव्यू आदि के लिए जाने से पहले चना और गुड़ खाकर बाहर निकलें और कुछ साथ में भी रख लें। रास्ते में किसी गाय को अपने हाथों से गुड़ और चना खिला दें।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन 2017 और आपका भविष्य क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके