शादी की उम्र में लड़के भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां
Vastu Articles I Posted on 05-04-2020 ,10:25:03 I by: vijay
वास्तुशास्त्र के मुताबिक विज्ञान दिशा और आसपास में मौजूद वस्तुओं से
उत्पन्न उर्जा के प्रभाव के बारे में बताता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार
सकारात्मक उर्जा प्रगती होती है जबकी नकारात्मक उर्जा से जीवन में कई
प्रकार की परेशानीयां आती है।
बता दें कि वास्तुशास्त्र का जीवन के हर
में लागू होता है, इसका विवाह से भी संबंध है और वास्तुशास्त्र वैवाहिक
जीवन में अपना प्रभाव दिखाता है। यदि जातक अपने जीवन में सकारात्मक प्रभाव
चाहता है तो इन चीजों को करना छोडना पड़ेगा।
इन दिशाओं में मुंह करने नहीं सोना चाहिएवास्तु
के अनुसार, जिन कुंवारे लड़कों और लड़कियाें की शादी नहीं हो रही है, उन्हें
दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में मुंह करने नहीं सोना चाहिए। इससे जातक
के विवाह में कई बाधाए आती है।
विवाह योग्य लड़कों को अंधेरे कमरे में न सोएंवास्तुशास्त्र के
अनुसार विवाह योग्य लड़कों को उन कमरों में सोना चाहिए, जिस कमरे में एक से
अधिक दरबाजे हों। जिन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो उन कमरों
में नहीं सोना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसे कमरे में सोने से जातक के विवाह
में कई प्रकार की परेशानीयां आती है।
काले रंग के कपड़ो को परहेज करेंकाले
रंग के कपड़े और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाहिए। वास्तुशास्त्र के
अनुसार आप काले रंग से जितना दूर रहेंगे उतना बेहतर होगा।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन