बुरे दिनों को भी अच्छेे दिनों में बदल देते हैं हनुमानजी के ये टोटके, यकीन ना हो तो एकबार आजमाकर देख लें

हनुमान जी का नाम लेने मात्र से ही भक्तों की हर समस्या का निवारण हो जाता है। भगवान राम ने भक्तों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए हनुमान जी को इस पृथ्वी लोक में वास करने को कहा था और तभी से हनुमान जी इस कलियुग में सदा सहाय हुए हैं। हनुमान जी प्रसन्न हों तो शनि देव भी स्वतः प्रसन्न होते हैं। इसलिए शनि को मनाने के लिए हनुमान को भी पूजा जाता है। हनुमान जी का पूजन बड़ी ही पवित्रता के साथ करना आवश्यक है। राम भक्त हनुमान जी की कृपा से आराधक के जीवन में आने वाले मृत्यु तुल्य कष्टों का भी सरलता से निवारण हो जाता है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर आप धन, विजय और आरोग्य प्राप्त कर सकते हैं। इसी ध्येय हेतु हनुमान जी के पूजन के अचूक उपाय यहां बता रहे हैं। इन उपायों से जीवन के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है।



धन और समृद्धि प्राप्ति के लिए प्रतिदिन रात्रि में सोने से पूर्व हनुमान जी के सम्मुख सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धन आगमन मार्ग को बाधारहित करने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करें या रोजाना इनके दोहे पढ़ें। साथी ही रोजाना हनुमान जी को धूप-अगरबत्ती व फूल अर्पित करें।

हनुमानजी का फोटो घर में पवित्र स्थान पर इस प्रकार से लगाएँ कि हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दें। यह उपाय आपके विरोधियों को शान्त कर, धन देगा।

इसके अतिरिक्त सामथ्र्य अनुसार किसी विशेष पर्व या तिथि पर हनुमान जी का विशेष शृंगार करें। इस उपाय को कर आप अपनी मनोवांछित कामना पूर्ण कर सकते हैं।

मंगलवार या शनिवार को 11 पीपल के पत्ते लेकर साफ जल से धो लें। इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद हनुमानजी के मन्दिर जाएं और उन्हें ये पत्ते अर्पित कर दें। ऐसा करने से जीवन के सारे दुख दूर होंगे।

प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को सिंदूर व चमेली का तेल हनुमानजी को अर्पित करें। इस उपाय से भक्त की सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं।

प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

हर मंगलवार और शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें। साथ ही सुन्दरकांड का पाठ या हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मंगलवार-शनिवार को हनुमानजी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही कुंडली में मंगल एवं शनि के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाते हैं।

कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें, संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

धन लाभ प्राप्ति के लिए मंगलवार या हनुमान जयंती के दिन चंदन के नौ पैकेट लेकर केले के वृक्ष पर टांग दें। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।

एक नारियल पर सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं, धन लाभ होगा।

शनिवार के दिन कृष्ण वर्ण के पशुओं को रोटी खिलाएं, धन लाभ होगा।

पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं। दीया जलाकर उसमें काले उड़द के तीन दाने अवश्य डालें। यह उपाय लगातार मंगलवार और शनिवार सायंकाल में करें। इससे आपके सभी कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे।

सिंदूर और चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी को लाल लंगोट अर्पित करें। यह उपाय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता देता है।

हनुमान मंदिर में ध्वजा दान करने पर सर्व कामना पूर्ण होती है। इसके अलावा बंदराें को चने का वितरण करने से भी हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी के शुभ आशीर्वाद से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

गंभीर रोगों को दूर करने हेतु सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएँ। फिर माता सीता से एक श्वांस में अपनी कामना निवेदित कर भक्ति पूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएँ। हनुमान जी के कृपा से रोग शीघ्र दूर होंगे।

विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई अथवा कवन सो काज कठिन जग माही जो नहीं होई तात तुम्ह पाही - व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी वर्ग, रोजगार प्राप्ति के इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त दोनों में से किसी चैपाई का शुक्ल पक्ष मंगलवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति की 108 परिक्रमा चैपाई पढ़ते हुए करें।

सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team