इन आसान टोटकों से नहीं होगी कभी पैसों की कमी
Vastu Articles I Posted on 27-05-2019 ,11:48:28 I by: vijay
यदि कड़ी मेहनत के
बाद भी आपकी पैसों की कमी दूर नहीं हो रही है या आप और अधिक पैसा कमाना
चाहते हैं तो कुछ तांत्रिक उपायों के जरिए आप पैसों की तंगी दूर कर सकते
हैं। वास्तु शास्त्र में आर्थिक स्थिति को मजबूत और धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए कुछ अचूक बातें बताई गई हैं।
माना जाता है कि तंत्र शास्त्र के उपाय बहुत जल्द असर दिखाना शुरू
करते हैं। तांत्रिक उपाय को टोटका भी कहा जाता है।
इस प्रकार के उपाय करते
समय पूर्ण सावधानी के साथ-साथ गोपनीयता रखना भी बहुत जरूरी है। जो भी
व्यक्ति ये उपाय करता है उसे किसी और व्यक्ति से इसकी चर्चा नहीं करनी
चाहिए। अन्यथा ये उपाय निष्फल हो जाते
बुधवार को करें ये उपाय...मालामाल होने की इच्छा रखने वाला
व्यक्ति बुधवार को यह तांत्रिक उपाय करें। उपाय के अनुसार बुधवार के दिन
सात साबूत कौडियां लें। कौडियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर
आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें। दोनों को
एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढियों पर चुपचाप रख आएं।
ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा। हैं।
रोज करें ये उपाय...तंत्र शास्त्र के अनुसार यदि संभव हो तो
हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं। चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी
भरें और उसमें चांदी की अंगूठी डालकर पानी पीएं। यह प्राचीन, सरल और बहुत
चमत्कारी तांत्रिक उपाय है। इससे निश्चित की धन संबंधी मामलों में राहत
मिलती है। यहां बताए गए सभी उपाय तंत्र शास्त्र के अनुसार दिए गए हैं। ऐसे
उपाय चुपचाप बिना किसी को बताए किए जाए तो अधिक प्रभावी सिद्ध होते हैं।
अत: इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा