न करें झाड़ू का अपमान नहीं तो रुष्ट हो जाएगी लक्ष्मी
Astrology Articles I Posted on 15-06-2016 ,16:59:08 I by:
आमतौर पर हिन्दू लोग सुबह शाम झाड़ू लगाते है, लेकिन कभी सोचा है आप ऐसे कौन से काम करते है जिनसे लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।इसलिए आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा।
ध्यान रहे की घर में अँधेरा होने के बाद झाड़ू न लगाए, अगर लगाएं भी तो कूड़ा बाहर न निकाले।
भूलकर भी गुरूवार को घर में पोछा न लगाएं, ऐसा करने से लक्ष्मी जी गुस्सा हो जाती है।
घर में कभी भी झाड़ू को उल्टा न रखें, इसे अपशकुन माना जाता है। ध्यान रखें की झाड़ू धन के समान होती है जिसे हमेशा छुपाकर रखना चाहिए क्यूंकि झाड़ू स्वयं लक्ष्मी का रूप होती है।
घर में नियमित रूप से पोछा लगाने पर लक्ष्मी का वास होने लगता है।
कोशिश करें घर की झाड़ू उजाला होने से पहले ही लगा लें , इससे तरक्की के दरवाजे खुलते है।
घर में जब भी पोछा लगाएं तो पानी में नमक जरूर डालें इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और व्यक्ति के प्रमोशन के रास्तें खुलते है।