हमारे नए घर में आते ही आर्थिक परेशानियां बढ गई, कोई उपाय बताएं?
आपके सवाल विशेषज्ञों के जवाब

कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका समाधान या जवाब केवल और केवल विशेषज्ञ ही बता सकते हैं। आपकी खास मदद के लिए हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए लाए हैं पंडित हरिओम शास्त्री के जवाब-


कुछ माह पहले मेरे पति रॉट आयरन का पलंग खरीदकर ले आए। जबसे मैं उस पर सो रही हूं। मुझे अच्छी नींद नहीं आती और पीठ दर्द की समस्या भी बढ गई है। मैंने कई लोगों से सुना है कि घर में रॉट आयरन का बेड रखना वास्तु की दृष्टि से उचित नहीं होता। क्या यह सच है?


आपने बिलकुल ठीक सुना है। रॉट आयरन का बेड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। दरअसल लोहा ऊर्जा और उष्मा का सुचालक होता है। इसलिए यह शरीर से सकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। अत: जहां तक संभव हो ऐसे बेड पर सोने से बचना चाहिए। अगर आपको मजबूरी में ऐसे बेड पर सोना भी पडे तो उसके ऊपर प्लाइबोर्ड फिट करवा लें। साथ ही गद्दा और चादर बिछाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेड का कोई भी हिस्सा खुला न रहे क्योंकि अगर सोते समय आपके हाथ का स्पर्श बेड के खुले हिस्से से होगा तो इससे भी आपको हाथ में दर्द हो सकता है।

मेरे फ्लैट में डाइनिंग स्पेस ड्राइंगरूम के साथ ही जुडा हुआ है। मेरा ड्राइंगरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है। मैं यह जानना चाहती हूं कि घर में डाइनिंग स्पेस किस दिशा में होना चाहिए और डाइनिंग टेबल को व्यवस्थित करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

वैसे तो दक्षिण-पश्चिम दिशा डाइनिंग रूम के लिए उपयुक्त नहीं होती, इस दिशा में डाइनिंग रूम बनाने से परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। फिर भी अगर आपके घर में इसी दिशा में स्थित ड्राइंगरूम में डाइनिंग स्पेस दिया गया है तो आप यहां दक्षिण, पूर्व या पश्चिम दिशा की दीवार से लगा कर डाइनिंग टेबल रखें। डाइनिंग स्पेस के पूर्व दिशा की दीवार पर एक शीशा इस तरह लगाएं कि उसमें डाइनिंग टेबल का प्रतिबिंब दिखाई दे। इस बात का ध्यान रखें कि भोजन करते समय आपका मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो।

जब से हम अपने नए मकान में शिफ्ट हुए हैं लगातार हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। इस मकान में हमारा बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है। कहीं यह समस्या इसी वजह से तो नहीं आ रही। क्या वास्तुशास्त्र में कोई ऐसा उपाय है, जिससे धन के नुकसान को रोका जा सके?

आपका बेडरूम वास्तु की दृष्टि से बिलकुल सही दिशा में बना हुआ है। हो सकता है कि आपको यह समस्या किसी और कारण से हो रही हो। सबसे पहले आप यह देखें कि आपके घर की उत्तर दिशा में कोई टॉयलेट, घर का कबाड या किसी तरह की गंदगी तो नहीं है। दरअसल यह धन के देवता कुबेर की दिशा होती है। इस दिशा में किसी तरह की गंदगी होने से कुबेर देवता रुष्ट हो जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें। आप जिस अलमारी के लॉकर में रुपये-गहने आदि रखती हैं, उसे अपने बेडरूम की दक्षिणी दीवार से लगाकर इस तरह रखें कि अलमारी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले। अपने धन के साथ दवाएं और कोर्ट के कागजात आदि न रखें। इससे धन बीमारी और मुकदमे में खर्च होता है। अगर संभव हो तो उत्तर दिशा में पानी का छोटा सा फाउंटेन या एक्वेरियम रखें।

मैं यह जानना चाहती हूं कि घर के किस हिस्से में यूटिलिटी एरिया बनाना चाहिए। जहां झाडू, पोंछा, डस्टर और सफाई से संबंधित दूसरे सामान रखे जा सकें?

घर में वाशिंग मशीन, लॉन्ड्री बैग, झाडू, पोंछा, डस्टर, सफाई की बाल्टी आदि रखने के लिए पश्चिम दिशा सबसे अधिक उपयुक्त होती है क्योंकि यह वायु की दिशा होती है, जिसकी प्रकृति चलायमान है। अत: इस दिशा में यूटिलिटी एरिया बनाने से घर में गंदगी टिकने नहीं पाती।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team