मेष, सिंह, मकर और वृश्चिक राशि वाले करेंगे महादेव की पूजा तो हो जांएगे निहाल, अन्य राशि वालें करें इन देवों की पूजा
Astrology Articles I Posted on 10-03-2017 ,15:06:54 I by: Amrit Varsha
यदि आप जीवन में खुशियां, नाम, शोहरत और खूब पैसा चाहते हैं तो अपनी जन्म तारीख और राशि के अनुसार पूजा-आराधना करें। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से चमत्कार होने लगते हैं।
मेष राशि
अपने मंगल गृह को मजबूत करने के लिए मेष राशि वालों को भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।
वृष राशिवृष राशि का गृह शुक्र है इसलिए वृष राशि वालों को लक्ष्मी के पूजा करनी चाहिए।
मिथुन राशिमिथुन राशि वालों को अच्छे भाग्य के लिए भगवान "श्रीमननारायण की आराधना करनी चाहिए।
कर्क राशि
यदि आपकी राशि कर्क है तो आपको अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए देवी गौरी की पूजा करनी चाहिए।
सिंह राशि
भगवान शिव को प्रसन्न करना आसान है, अतः सिंह राशि वाले अपने भजनों और पूजा से भगवान शिव को रिझाएं।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को अच्छे भाग्य के लिए भगवान "श्रीमननारायण की पूजा करनी चाहिए।
तुला राशि
आप देवी लक्ष्मी की आराधना करें, इससे सौभाग्य और धन-धान्य की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को अपना मंगल मजबूत करने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
धनु राशिधनु राशि वालों को "श्री दक्षिणमूर्ती" की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि वालों को भी सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
कुंभ राशि
कुंभ राशि का स्वामी भी मंगल है, भगवान शिव मंगल के मालिक हैं, इसलिए कुंभ राशि वालों को पवित्र मन से भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।
मीन राशि
धनु राशि का मालिक गृह वृहस्पति है. वृहस्पति के स्वामी "श्री दक्षिणमूर्ती" हैं इसलिए मीन राशि वालों को "श्री दक्षिणमूर्ती" की पूजा अर्चना करनी चाहिए |
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय