मेष, कर्क, सिंह राशि के जातक पहने सोना, तो चमकेगी किस्मत
Astrology Articles I Posted on 25-12-2016 ,09:46:41 I by: Amrit Varsha
सोना पहनना भले ही समृद्धि का प्रतीक हो लेकिन कई बार सोना पहनना भी दुख का कारण बन जाता है। शायद बहुत कम लोग इस बात से इत्ते फाक रखते हों लेकिन ज्योतिष के अनुसार सोने को धारण करने के भी नियम होते हैं। बेवजह सोना पहनना नुकसान पुहंचा सकता है।
विवाह के कई साल बाद भी यदि किसी के संतान नहीं हो रही है तो उसे अनामिका ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनने से लाभ होता है।
एकाग्रता बढ़ाने के लिए तर्जनी यानि इंडैक्सल फिंगर में सोने की अंगूठी पहनने से आपको फायदा होगा।
दांपत्यप अथवा वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए गले में सोने की चेन पहनें।
घर में सोना रखना है तो उसे ईशान या नैऋत्य कोण में ही रखें और ध्याकन रहे इसे हमेशा लाल कपड़े में बांधकर ही रखें।
सोना धारण करना मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि वाले जातकों के लिए शुभ होता है और वृश्चिक और मीन राशि वालों को ये मध्य म फल देता है। इसके अलावा वृषभ, मिथुन, कन्या , तुला,मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए सोना पहनना अच्छा नहीं माना जाता।
लोहे, कोयले या शनि से संबंधित धातु का व्याछपार करने वाले लोगों को सोना धारण नहीं करना चाहिए। अत्यंगत क्रोधी और बड़बोले जातक भी सोने के आभूषण न पहनें।
यदि किसी व्यक्ति् को सम्माान या राजकीय अधिकारियों से सहयोग प्राप्त करना है तो उसे सोना जरूर धारण करना चाहिए।
शमी की चंद दिनों की पूजा, भर देती है दौलत से घर