किसी को भी किया जा सकता है अपने वश में, केवल यह उपाय ही है काफी

तंत्र शास्त्र में वशीकरण एक बडी विधा मानी गई है। प्राचीन काल में किसी को भी वश में करने के लिए सिद्धियां तक करनी पड जाती थीं। वहीं आज के दौर में केवल चंद उपायों से किसी को भी अपने अनुसार चलाया जा सकता है। करने होंगे केवल कुछ उपाय-


अगर पति या प्रेमी का अपनी पत्नी या प्रेमिका के प्रति प्यार कम हो गया हो तो स्त्री भगवान श्री कृष्ण का स्मरण कर अपने प्रेम सम्बन्ध की प्रगाड़ता की प्रार्थना करते हुए तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करती हुई शुक्रवार के दिन छुपा कर रखें। जैसे अगर साड़ी पहनतीं हैं तो अपने पल्लू में बांध कर या इसे रूमाल में बांध कर रखे,शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति या प्रेमी को खिला दें। अति शीघ्र समबन्धों में पुन: प्रगाड़ता आ जाएगी।यह क्रिया पाँच शुक्रवार तक अवश्य करें।

कही भी जाते समय मोर की कलगी पीले रेशमी वस्त्र में बाँधकर अपने साथ रख लें. इससे सम्मोहन और आकर्षण की शक्ति बढ़ती है।

श्वेत अपामार्ग की जड़ को घिसकर माथे पर तिलक लगायें. इससे व्यक्ति की स्वयं की अंदरूनी सम्मोहन शक्ति में निरन्तर वृद्धि होती है|

एक केले में गोरोचन मिलाकर लेप बनाएं। इस लेप को रात के वक्त सिर पर लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति में आकर्षण शक्ति आ जाती है।

नारियल,
धतूरे के बीज, कपूर को पीस लें। इसमें शहद मिलाएं। नियमित इसका तिलक करने से जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा।

केसर, सिंदूर और गोरोचन को आवंले के साथ पीसकर तिलक लगाने से आपका प्यार कभी भी आपका अनदेखा नहीं कर सकता है।

सफेद गुंजा की जड़ को घिसकर माथे पर तिलक करने से सब लोग उस व्यक्ति के तेज से प्रभावित होकर उसकी बातों को मानने लगते है । सफेद सरसों को भांग के पत्तों के साथ पीसकर इसका तिलक करके आप जिस किसी के भी पास जायेंगे वह आपके आकर्षण में बंधकर आपकी किसी भी बातों को मना नहीं कर पायेगा ।

तुलसी के बीजों को सहदेई के के रस में पीसकर उसका तिलक माथे पर लगाने से आप जिसको देखकर जो भी कार्य उससे करवाना चाहेगे उसमें सफलता मिलने की पूरी सम्भावना होगी ।

कड़वी लौकी के तेल और कपड़े की बत्ती से काजल तैयार करें। इसे आंखों में लगाकर देखने से वशीकरण हो जाता है।

जिस भी व्यक्ति को आप अपने वश में करना चाहते हैं, उसका एक चित्र जो कि लगभग पुस्तक के आकार का तथा स्पष्ट छवि वाला हो, उपलब्ध करें। उस चित्र को इतनी ऊंचाई पर रखें कि जब आप पद्मासन में बैठे, तो उस चित्र की छवि आपकी आंखों के सामने ही रहे। 5 मिनिट तक प्राणायाम करने के पश्चात उस चित्र पर ध्यान एकाग्र करें। पूर्ण गहरे ध्यान में पंहुचकर उस चित्र वाले व्यक्तित्व से बार-बार अपने मन की बात कहें। कुछ समय के बाद अपने मन में यह गहरा विश्वास जगाएं कि आपके इस प्रयास का प्रभाव होने लगा है। यह प्रयोग सूर्योदय से पूर्व करना होता है। कुछ ही दिनों में इस प्रयोग के स्पष्ट प्रभाव दिखने लगते हैं।

गेंदे का फूल, पूजा की थाली में रखकर उसके ऊपर हल्दी के कुछ छींटे मारें फिर इस फूल को गंगा जल के साथ पीसकर माथे पर तिलक लगाने से आकर्षण शक्ति बढ़ती है।

केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team