गुजरात की सीएम रह चुकी आनंदीबेन का चुनाव लडऩे से इनकार, बताई ये वजह

अहमदाबाद। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने ऐलान किया है कि वह अब राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया है। पत्र में आनंदी बेन ने 2017 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में नहीं उतरने की इच्छा जाहिर की है। पत्र में बेन ने अमित शाह से कहा है कि उनकी जगह पर किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आनंदीबेन ने 4 अक्टूबर को पत्र लिखा था। इसमें आनंदीबेन ने कहा कि वे आने वाले गुजरात विधानसभा में लडऩा नहीं चाहती हैं।


उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे बढ़ती हुई उम्र का हवाला दिया और कहा काबिल और चुनाव जीत सकने वाले कैंडिडेट्स को मौका दिया जाए। बेन ने कहा 31 साल से मैं पार्टी के लिए काम कर रही हूं। मंडल विधानसभा क्षेत्र एक नया क्षेत्र था। कार्यकर्ताओं ने मुझे स्वीकार किया और मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला। बाद में घाटलोडिया जैसा शहरी निर्वाचन क्षेत्र मिला। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की सेना थी और मुश्किल नहीं हुई। मुझे गुजरात के लोगों की सेवा करने का मौका मिला। मैं जितना काम कर सकती थी, मैंने किया। गुजरात के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं इस प्यार को कभी नहीं भूल सकती।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरा करूंगी। मैं जब तक जीवित रहूंगी, तब तक एक पार्टी कार्यकर्ता का रूप में काम करना जारी रखूंगी। आप सभी को धन्यवाद। इससे पहले आनंदीबेन पटेल ने फेसबुक के जरिये मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब आने वाली पीढ़ी को काम करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने आलाकमान से खुद को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की इच्छा जताई थी।
आनंदीबेन ने आलाकमान से ये गुजारिश फेसबुक पोस्ट के जरिए की थी। आपको बता दें कि इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को देखते हुए पिछले दिनों अमित शाह और आनंदीबेन पटेल ने बैठक कर चुनाव में 182 सीटों के लिए टिकटों के बंटवारे पर चर्चा की थी।

ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team