स्मृति ने कहा-राहुल सभी वादे भूल गए, वहीं योगी बोले राहुल को सिर्फ इटली याद

अमेठी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अमेठी पहुंचे और लाभार्थियों को स्‍वीकृति पत्र बांटे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे।



इस दौरान सबसे पहले मंच से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल के पास अमेठी के लिए वक्त नहीं है। राहुल अमेठी से किए सभी वादे भूल गए हैं और 2019 में कमल खिलेगा। मुझे याद है कि पीपरी गांव के लोगों ने 2014 में लोकसभा चुनाव का बहिष्‍कार किया था।


इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए अमेठी के विकास में अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। यूपी में पहली बार 37 लाख टन गेहूं खरीद गया है। राहुल पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि राहुल को सिर्फ इटली की याद आती है अमेठी को वो कभी याद नहीं करते।


आगे योगी ने कहा कि अमेठी का ये कार्यक्रम पहले से ही तय था।राहुल चिंता ना करें हम युवाओं को रोजगार भी देंगे।4 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है।वहीं योगी ने कहा कि स्मृति जी ने साबित किया है कि वो अमेठी की बहन है



एफएम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे शाह..
ज्ञातव्य है कि अमित शाह यहां पर एक एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही शाह आईटीआई और रेलवे से जुडे कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे।

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अमेठी की जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के दावों पर सवाल खडे करते हुए दावा किया है कि यूपीए सरकार की योजनाओं को ही बीजेपी अपना बताकर अमेठी की जनता को गुमराह कर रही है।

ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team