चिंता हटाने के शानदार टोटके
Astrology Articles I Posted on 09-08-2018 ,14:55:02 I by: vijay
आज के दौर में इतनी चिताएं हैं कि कभी कोई भी व्यक्ति बिना किसी चिंता या
तनाव के रह ही नहीं सकता। कई बार ये चिंताएं खुद पर भारी पड जाती हैं और
व्यक्ति डिप्रेशन में आ जाता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय
उपाय कि चिंता आपसे हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
जिस समय दिमाग
में टेंशन हो एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके अन्दर चार लालमिर्च के
बीज डालकर अपने ऊपर सात बार उतारा (उसारा) करने के बाद घर के बाहर सडक पर
डाल दे। तुरंत आराम मिल जाएगा।
रोज़ हनुमान जी का पूजन करे व हनुमान चालीसा का पाठ करें।
प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढाएं और अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी
गरीब को एक बार दान करें।
हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में बदाना (मीठी बूंदी) चढा कर उसी प्रसाद को मंदिर के बाहर गरीबों में बांट दें।
सिन्दूर लगे
हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएं। फिर
माता सीता से एक श्वास में अपनी कामना निवेदित कर भक्ति पूर्वक प्रणाम कर
वापस आ जाएं।
शयनकक्ष में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर
धातु की कोई चीज लटकाकर रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान धन आने की
स्थान होता है। यहां धातु का मतलब ताम्बा, सोने या चांदी से है। इससे आपको
शांति मिलने लगेगी।
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार