राशि के अनुसार टैटू होंगे डिजाइन, तो किस्मत संवर जाएगी, एक बार परखकर देख लें
Astrology Articles I Posted on 23-05-2017 ,09:45:46 I by: Amrit Varsha
क्या टैटू हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, क्या टैटू बनवाने से लक बढ़ता है? टैटू के प्रयोग से न केवल ग्रह सुधर सकते हैं बल्कि हमारे शरीर पर, मन पर और जीवन पर सीधा असर पड़ता है।
यदि आप ने अपने शरीर में कोई आकृति बनवाई है तो उसका प्रभाव आपके मन, शरीर और व्यवहार में आना तय है। उदाहरण के लिए आप ने यदि कोई धार्मिक चिह्न अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवाया है जैसे मान लीजिए कि आप ने ओम या स्वास्तिक की आकृति टैटू के रूप में अपने शरीर पर बनवाई है तो इससे आपको लाभ तभी होगा जब ये आकृति सही तरीके से टैटू के रूप में बनाई गई हो. आपका मन प्रसन्न रहेगा, कॉन्फिडेन्स बढ़ेगा, काम बनेंगे, सफलता मिलेगी लेकिन यदि टैटू बनाने वाले ने ज्यादा स्टाइल या कुछ नया करने के चक्कर में ओम या स्वास्तिक की आकृति को विकृत कर दिया है तो उसका निगेटिव प्रभाव आपके मन पर, शरीर पर और व्यवहार पर आना तय है।
राशि के अनुसार हो टैटू डिजाइन
मेष- मेष राशि के लोगों को ऐसा टैटू बनवाना चाहिए जिसमें लाल रंग अवश्य हो।
वृषभ- इस राशि के लोगों को फूल वाला टैटू बनवाना चाहिए, इस राशि के लोगों के गर्दन पर तो टैटू होना ही चाहिए।
मिथुन- इस राशि के लोगों को वन लाइनर टैटू बनवाना चाहिए, जैसे प्रियंका चोपड़ा ने बनवाया है।
कर्क- कर्क राशि के लोगों को अजय देवगन की तरह कंधे के नीचे टैटू बनवाना चाहिए। साथ ही टैटू ऐसा हो जिसका पानी से कोई न कोई संबंध अवश्य हो।
सिंह- इस राशि के लोग रॉयल टाइप का कोई टैटू बनवा सकते हैं जैसे सिंह आदि का।
कन्या- कन्या राशि के लोग अपने प्रिय भगवान का टैटू बनवा सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
टैटू के रूप में जो भी आकृति बनवाएं वो स्पष्ट हो।
टैटू के जरिए जो मैसेज आप देना चाहते हैं वो क्लियर हो, अस्पष्ट इमेज से बचें।
टैटू शरीर के किस अंग में बनवा रहे हैं और उस आकृति का उस अंग में बनवाना कितना अनुकूल है, इस बात का घ्यान रखें।
परमानेंट टैटू बनवाना आपके लिए कितना जरूरी है इस पर सोच समझ कर फैसला करें।
जिस समाज में आप रहते हैं उस समाज के लोगों को ध्यान में रख कर टैटू बनवाएं।
सबसे पहले टैम्परेरी टैटू बनवा कर कुछ दिन उसका असर देख लें, अगर आपके जीवन में सबकुछ अच्छा हो रहा है तो इसके बाद वही आकृति आप परमानेंट टैटू के रूप में बनवा सकते हैं।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार