समुद्र शास्त्र के अनुसार आपके बाल बताते हैं आपका व्यक्तित्व
Astrology Articles I Posted on 28-07-2017 ,10:06:38 I by: Amrit Varsha
भारतीय ज्योतिष में किसी भी भविष्यवाणी में समुद्र शास्त्र एक बहुत मजबूत आधार है। इसको आधार बनाकर कई तरह के नतीजों पर पहुंचा जा सकता है। इसमें एक है किसी भी जातक के बाल। बाल मृत कोशिकाओं से बने होते हैं। मनुष्य के चेहरे को आकर्षक बनाने में बालों का अहम योगदान होता है। आइए जानते हैं कैसे बाल वाले इंसान का नेचर कैसा होता है।
दो मुंहे बाल
समुद्र शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के सिर में एक रोमकूप में एक बाल होना ही शुभ होता है। ऐसे बाल ही उत्तम होते हैं, लेकिन यदि एक बाल से कई शाखाएं निकली हों, तो ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहता है। ऐसे लोग दो विचारधाराओं के मध्य उलझे रहते हैं। किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाते, जिससे उन्हें सफलता नहीं मिलती। लेकिन घबराए नहीं सावन के महीने में यह जातक यदि महादेव का जलाभिषेक करें तो सभी तरह के दोष दूर हो जाते हैं।
काले बाल
जिस भी जातक या इंसान के बाल काले होते हैं, वह मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ, कर्मठ, विश्वास करने योग्य एवं उच्च जीवन शक्ति वाले होते हैं तथा जिस इंसान के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं, वे लोग मानसिक रूप से अपेक्षाकृत कमजोर होते हैं। ऐसे जातकों को अगर कुछ कर गुजरने का मौका मिले तो ये बहुत हद तक सफल हो सकते हैं।
पतले बाल
जिनके बाल पतले होते हैं, उनका स्वभाव उत्तम होता है। वह व्यक्ति उदार, प्रेमी, दयालु, संकोची तथा संवेदनशील भी होता है। इसके विपरीत मोटे एवं कड़े बालों वाले लोगों में उत्तम स्वास्थ्य एवं उच्च जीवन शक्ति होती हैं। ऐसे बाल वाले जातक अच्छे दोस्तस साबित होते हैं।
सरल, सीधे बाल
आत्म संरक्षण, सरल स्वभाव एवं सीधी कार्यप्रणाली के सूचक हैं। यदि बालों में सरलता की अपेक्षा लहरीलापन हो तो ऐसा व्यक्ति विनम्र, सभ्य, कला प्रेमी, सच्चा मित्र एवं दयालु होता है। ऐसे लोग उच्चल पदों पर पहुंचते हैं और अपने करीबियों का भी भला करते हैं।
काले, चिकने, मुलायम
आकर्षक तथा सरल बाल एेसे बाल स्त्रियों को सौभाग्य, सम्पत्ति तथा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। जबकि पीले, लाल, कर्कश, रूखे, छोटे तथा बिखरे बाल वाली स्त्रियां सदैव दु:खी रहती हैं | महिलाओं के बाल जितने अधिक लंबे और काले होंगे वह उतनी ही भाग्यिवर्धिनी और शुभ रहेगी। ऐसी महिलाएं किसी के भी चित्त को आकर्षक करने वाली और सफल अधिकारी भी बन सकती हैं।
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा