घर के सामने नहीं लगाने चाहिए ऐसे पौधे, हो सकता है ऐसा

मानव जीवन का वास्तु से बहुत गहरा संबंध है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि वास्तु हर तरह से व्यक्ति के ऊपर अपना प्रभाव डालता है। ज्योतिष के मुताबिक, अगर व्यक्ति के घर में किसी संबंधी भी वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है तो उसके जीवन की नैय्या डोलने लगती है। मतलब ये है कि अगर इंसान के जीवन पर वास्तु दोष का साया पड़ जाए तो उसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जैसे मानसिक हानि, धन की हानि, घर में झगडें होना आदि कई परेशानियां हैं। अगर आपके घर में ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है तो आपको बता दें कि इसकी वजह घर का वास्तु दोष सकता है, जिसके कारण आपकी जीवन में समस्याएं पैदा होती हैं। आइए जानते है।


वास्तु शास्त्र में घर के कमरों, रसोईघर, बाथरूम, स्टोररूम, पूजाघर और सीढ़ियों की सही और शुभ दिशा के बारे में बताया गया है। वास्तु में न सिर्फ घर के अंदर मौजूद चीजें बल्कि घर के आस-पास चीजों से भी वास्तुदोष उत्पन्न होता है। वास्तु दोष होने पर घर में रहने वालों को शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक जीवन में परेशानी बढ़ती है।

घर के सामने नहीं लगाने चाहिए ऐसे पौधे...
घर के सामने कभी भी कांटेदार पौधे या दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए इससे परिवार के सदस्यों के बीच में मदभेद बढ़ते हैं। घर के आगे बहुत ज्यादा घना पेड़ नहीं होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा कम आती है और काम में बार-बार असफलता मिलती है।

घर के आगे से बेल का ऊपर चढ़ना शुभ नहीं माना जाता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार इससे विरोधियों और शत्रुओं की संख्या बढ़ती है जिससे उन्नति में बाधा आती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की दहलीज यानी मुख्य द्वार से ऊंची सड़क का होना कष्टकारी होता है। इससे घर में रहने वालों की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

घर के सामने नहीं होना चाहिए गंदा पानी...
घर के सामने कभी भी गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए। सामने गंदा पानी एकत्र होने से धन और मान सम्मान में कमी आती है।

बिजली का खंभा और कूड़ेदान नहीं होना चाहिए...
घर के आगे कूड़ेदान रखना वास्तु में अशुभ होता है। इससे परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारियां और कंगाली घेरने लगती है। वास्तु में बिजली का खंभा घर के मुख्य द्वार के सामने उन्नति में बाधक माना जाता है।

पत्थरों का जमा होना....
मुख्य दरवाजे के सामने और आस-पास पत्थरों का जमा होना भी वास्तु विज्ञान के अनुसार अनुकूल नहीं होता है इससे जीवन में तरक्की की रफ्तार कम हो जाती है।
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team