आरुषि मर्डर केस : हाईकोर्ट ने दी बडी राहत, तलवार दंपति को किया बरी
Politics I Posted on 12-10-2017 ,15:44:31 I by: vijay
इलाहाबाद। नोएडा के बहुचर्चित आरुषि एवं
हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बडा फैसला सुनाते हुए
तलवार दंपति को राहत दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश तलवार और नुपुर
तलवार को बरी कर दिया है। दरअसल राजेश तलवार और नुपूर तलवार के खिलाफ कोई
गवाह और सबूत नहीं मिले है, जिसके आधार पर दोनों को रिहा
कर दिया गया।
आपको बता दें कि गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत
ने आरुषि हत्याकांड में 26 नवंबर, 2013 को राजेश और नुपुर को उम्रकैद की
सजा सुनाई थी। इससे एक दिन पहले ही दोनों को दोषी ठहराया गया था। आरुषि
तलवार दंपति की बेटी थी।
इस हत्याकांड के मामले में सीबीआई की विशेष
अदालत ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नुपुर को ही दोषी माना था। फिलहाल
ने दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स