9 अचूक उपाय अपनाएं, मनचाही नौकरी पाएं

देश में बढती महंगाई की मार से हर कोई परेशान है। बढती महंगाई के कारण लोगों का बजट गडबडा गया है ऎसे में महिला हो या पुरूष हर कोई चाहता है कि वे एक अच्छी जॉब कर अपने परिवार की अच्छी देखभाल करें। अच्छी जॉब पाने के लिए हर इंसान वो सारे उपाय करता है जितना वो कर सकता है।


हर इंसान चाहता है कि उसे अच्छी जॉब पाने के लिए जो भी करना पडे करने के लिए तैयार है लेकिन उसे एक अच्छी जॉब मिले। आपको बता दें कि इंसान सबकुछ करने के बाद भी एक अच्छी जॉब नहीं पाता ऎसे में हो सकता है उसके जीवन में कोई ऎसा ग्रह हो जो उसकी तरक्की का रास्ता रोक रहा हो। आप पहले ज्योतिषी को अपना भविष्य दिखाएं उसके बाद आप ग्रहों के अनुसार बताए हुए इन उपायों को अपनाएं। अगर आप बताए हुए ग्रहों के अनुसार इन उपायों को करेंगे तो निश्चित ही आपको सफलता जरूर मिलेगी।

* सूर्य के कारण आपके रोजगार में बाधा हो, तो गाय को रोटी देने का प्रयोग आरंभ करें। काली अथवा पीली गाय को ही रोटी खिलानी चाहिए।
* चंद्र के कारण आपके रोजगार में बाधा हो, तो रात्रि में दूध ग्रहण न करें और प्रतिदिन रात्रि में अपने पिता को स्वयं दूध ले जाकर पिलाएं।
* बुध ग्रह के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो, तो चांदी का कोई आभूषण धारण करें तथा सोना खरीदें। घर में पे़ड-पौधे कम लगाएं। स्वयं के हाथ से पेड-पौधे न लगाएं। रात्रि में दूध की बोतल एकांत स्थान में जमीन में गाड दें।
* गुरू ग्रह के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो तो लाल गुंजा एवं सोने का सिक्का एक पीले कप़डे में बांधकर घर में किसी स्थान पर रख दें। स्वयं सोने का आभूषण धारण नहीं करें। पीली गाय को गु़ड एवं चने खिलाएं।
* शुक्र ग्रह के कारण आपको रोजगार में बाधा उत्पन्न हो, तो सबसे पहले महिलाओं का सम्मान करें। स्त्री को शुक्र की कारक माना गया है। अपनी पत्नी से कभी धोखा न करें। पत्नी को प्यार करें। विवाह न हुआ हो तो घर की सम्मानीय स्त्रियों के चरण स्पर्श करना चाहिए तथा नित्य इस नियम को अपनाना चाहिए। नन्ही बालिकाओं को उपहार देते रहें।
* शनि आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न कर रहा है, तो एक पात्र में तिल्ली का तेल लेकर उसमें अपनी परछाई देखकर भिखारी को दान कर दें।
* राहु के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो सौंफ, लाल गुंजा एक लाल वस्त्र में बांधकर अपने शयन कक्ष में स्थापित कर दें।
* केतु के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो रही हो, तो तेल की चुप़डी हुई रोटी नित्य प्रति कुत्ते को खिलाएं।
अगर मंगल के कारण आपको नौकरी में बाधा आ रही है तो मीठा अधिक खाएं। मीठा ही दान करें। लाल चंदन रात में सोते समय माथे पर लगाएं। लाल परिधान किसी से उपहार में न लें। अगर आप इन उपायों को सही तरीके से करेंगे तो सफलता निश्चित है। इन उपयों को करने के बाद आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता और आपको मनचाही जॉब्स मिलेगी।



करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team