काले तिलों के 6 टोटकों से बदल जाएगी जिंदगी

तंत्र साधना में काले तिलों का खासा योगदान है। अगर काले तिलों के कुछ खास टोटकों पर अमल किया जाए तो न केवल शुभ फल मिलने लगते हैं बल्कि जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर होती है और किस्म त को नई रोशनी मिलने लगती है।


हर
रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें।

जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।

दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।

काले
तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।

हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

हर रोज शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे शनि के दोष शांत होते हैं। पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं।

जनेऊ पहनने के होते हैं नियम, पहने तो जरूर रखें इनका ध्यान
स्‍नान का होता है शुभ-अशुभ समय, समय के हिसाब करें स्‍नान, हो जाएंगे वारे-न्यारे
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team