इस मंदिर में 40 दिन हाजिरी लगाने से हो जाती हैं सभी मनोकामनाएं पूरी
Astrology Articles I Posted on 25-10-2017 ,10:56:12 I by: vijay
हो सकता है आपको यह बात कपोल-कल्पित लगे लेकिन कई विद्वानों के अनुसार
हरियाणा के इस मंदिर में एक महीने से ज्यादा दिनों तक हाजिरी लगाने से सभी
इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित सतयुगी सिद्ध मनसा देवी मंदिर
के बारे में मान्यता यह है कि अगर कोई भी भक्त सच्चे मन से लगातार 40 दिन
तक यहां आकर पूजा-अर्चना करता है, उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है।
यहां चैत्र नवरात्र और आश्विन मास के नवरात्र में काफी रौनक देखने को मिलती
है. इस दौरान भारी तादात में भक्त माता के इस दराबार में हाजिरी लगाने के
लिए आते हैं। चंडीगढ़ से करीब 10 किलोमीटर और हरियाणा के पंचकूला से करीब
चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर में भक्त आसानी से पहुंच सकते हैं।
मनसा देवी मंदिर से जुड़ी मान्यताएं-मान्यता के अनुसार कहा
जाता है कि जब माता सती अपने पिता राजा दक्ष के घर अश्वमेध यज्ञ में बिना
बुलाए पहुंची तो वहां किसी ने उनका सत्कार नहीं किया और माता ने अग्नि कुंड
में कूदकर आत्मदाह कर दिया। सती के आत्मदाह की खबर लगते ही भगवान शिव यज्ञ
स्थान पर पहुंचे और सती का शरीर लेकर तांडव नृत्य करते हुए भटकने लगे।
भगवान शिव के इस उग्र रूप को देखकर सभी देवता बहुत चिंतित हुए, तब जाकर
भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर को खंड-खंड कर दिया। भगवान
विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र के प्रहार से कई जगहों पर सती के शरीर के अंग
गिरे, जहां-जहां सती के शरीर के अंग गिरे उन सभी स्थानों पर शक्तिपीठों की
स्थापना हुई और शिव ने कहा कि इन स्थानों पर भगवती की भक्ति भाव से आराधना
करने पर मनोकामना पूरी होगी। पंचकुला शिवालिक गिरिमालाओं पर देवी के सिर का
हिस्सा गिरा था, जिसके चलते यहां मनसा देवी शक्तिपीठ की स्थापना हुई और
लोग यहां दर्शन के लिए आने लगे।
समृद्धि और शांति बसेगी घर में जब होंगे ये उपाय
नौकरी में हर प्रकार की बाधा इन उपायों से होगी दूर ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा