जिनकी कुण्डली में है शनि दोष उनके लिए भारी है शनि जयंती
Astrology Articles I Posted on 24-05-2017 ,17:30:36 I by: Amrit Varsha
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव का जन्म ज्येष्ठ पक्ष अमावस्या के दिन हुआ था। इस वर्ष यह संयोग 25 को है। लेकिन ज्योतिष से जुड़े जानकार बताते है इस वर्ष शनि जयंती पर कुछ अशुभ संयोग बन रहें है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिनकी कुण्डली में शनि का योग उनके लिए शनि जयंती भारी होगी। विशेषकर उनके कुण्डली में दुर्घटना का योग बन रहा है। हालांकि शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है। लेकिन ग्रहों के अनुसार उनकी शनिग्रह की टेढ़ी नजर नुकसान भी पहुंचा सकती है। ज्योतिषविद् कहते है शनि के प्रकोप से कुछ उपायों की मदद से बचा जा सकता है। वहीं कुछ सावधानी भी आपको शनि ग्रह की टेढ़ी नजर से बचा सकती है। शनि जयंती के मौके पर यह करें उपाय—
— जिन लोगों की कुण्डली में शनि ग्रह का दोष उन्हें लोहे से सावधान रहने की आवश्यकता है।
— शनि जयंती के मौके पर ऐसे लोगों को शनि के बीज मंत्र का जाप करना आवश्यक होगा। जो कि यह है— ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
— शनि जयंती के दिन सुबह—सवेरे दान—पुण्य करें और गरीबों को भोजन कराएं।
— साथ ही शनि मंदिर में जाकर शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं व शनि देव का पाठ करें।
— शनि जयंती के मौके पर गाय को हरा चारा खिलाएं व पक्षियों को दाना डालें। पक्षियों को दाना डालते समय शनि के बीज मंत्र का जाप करें।
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय