रविवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति पिछले जन्म में राजा जैसी हैसियत में थे और इस जन्म में....
Vastu Articles I Posted on 13-01-2025 ,10:41:07 I by:
मुंबई. रविवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति पिछले जन्म मैं राजा जैसी स्थिति में रहे होते हैं और उन्हें इस जन्म में नेतृत्व का गुण जन्म से ही मिला होता है.
इंसान मरने के बाद धन-दौलत साथ लेकर नहीं जाता है, लेकिन उसके पाप-पुण्य, उसका ज्ञान, गुण-अवगुण, लोभ, मोह, क्रोध जैसी आदतें, अहसास आदि अपने साथ ले जाता है और वही साथ लेकर जन्म भी लेता है.
रविवार को पैदा होने वाले व्यक्तियों में सूर्य के गुण विद्यमान होते हैं, पिछले जन्म के कर्मों के आधार पर इस जन्म में सूर्य की तीन स्थितियां होती है.... कारक, सम, अकारक, यदि सूर्य कारक है तो रविवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों को उच्च पद मिलता है, हर जगह मान-सम्मान मिलता है, तो खूब लोकप्रियता मिलती है.
जैसी सूर्य की प्रकृति है, रविवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति- परोपकारी होते हैं, इनके सहयोग से जीवन के अंधकार से मुक्ति मिलती है, आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
रविवार के दिन पैदा होने वाले व्यक्तियों को पद, प्रतिष्ठा, पदोन्नति के लिए नियमित रूप से सूर्य उपासना करनी चाहिए.
रविवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति का संबंध सूर्य ग्रह से होता है, जो ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्व का प्रतीक है.
इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति अक्सर अपने जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास का उपयोग करके सफलता प्राप्त करते हैं.
रविवार को जन्म लेने वाले ऐसे व्यक्ति, जिनका सूर्य कारक है- वे पिछले जन्म में राजा, नेता, अधिकारी, व्यवसायी, लोकप्रिय कलाकार, संगीतकार,
एथलीट, खिलाड़ी रहे होते है.
ऐसे व्यक्ति आत्मविश्वासी और नेतृत्व करने वाले व्यक्ति रहे होते हैं, जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और संघर्ष करते रहे थे!
प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर