अगर सपने में दिखे ऐसी औरत, तो समझो...
Astrology Articles I Posted on 13-03-2017 ,20:08:10 I by: Amrit Varsha
ज्योतिष और स्वप्न का अपना महत्व है। यदि आप सपनों में किसी महिला को देखते हैं तो उसके खास अर्थ हो सकते हैं।
कोई व्यक्ति यदि सपने किसी स्त्री का चुंबन ले या उसके साथ संसर्ग करें तो उसे अचानक बहुत से धन की प्राप्ति होने वाला है।
यदि वह सपने में किसी बुरका पहने औरत को देखे तो उसका मित्र उससे विश्वासघात कर सकता है।
अगर कोई व्यक्ति सपने में स्त्री को चौपड़ खेलते हुए देखता है तो उसे राज्य व सम्मान की प्राप्ति होती है और उसकी धन-संपत्ति बढ़ती है।
जिस पुरुष को सपने में गौरे रंग की सुंदर स्त्री आलिंगन करती है तो वह शीघ्र ही धनवान हो जाता है।
जो पुरुष सपने में अपनी प्रेमिका का त्याग करता है उसे विरासत में अतुल्य धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
यदि किसी व्यक्ति को सपने में परियों का दर्शन हो तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है, यहां तक कि यदि वह भिखारी भी हो तो भी मालामाल हो जाता है।
यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी प्रेमिका के साथ यात्रा करता है तो उसका दांपत्य जीवन अत्यंत सुखद व्यतीत होता है।
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय