वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष

मेष राशि के जातक इस साल खुद को बेहद व्यस्त और खुश पाएंगे। साल का प्रथम महीना छोडकर तिमाही बेहद खुशियां लाने वाले और अटके काम पूरे करने वाले होंगे। राजयोग बनने की भी प्रबल संभावनाएं हैं। साल का अगला क्वाटर आपके काम तो पूरे करवाएगा लेकिन थोडे संघर्ष के साथ। ऐसे में अध्यात्म का सहारा लेते हुए आगे बढें। इस दौरान परिवार में मांगलिक कार्य आपका खर्चा बढा सकता है। ध्यान रहे कि इस पीरियड में कहीं निवेश करना घाटे को सौदा हो सकता है। जुलाई के बाद का समय थोडा परेशान करने वाला हो सकता है, स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं लेकिन उन्‍न्‍ति के साथ। सितम्बर माह तक सबकुछ ठीक होने लगेगा। मित्रों के सहयोग से कार्य-व्यवसाय में बढोतरी होना तय है। नवंबर और दिसंबर के दिनों में किसी नए कार्य की योजना में सफलता मिलेगी। रुके हुए कुछ काम बनने के योग भी हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो थोडे संघर्ष के साथ यह साल आपके जीवन का बेहतरीन वर्ष रहेगा।


करियर: शुरुआत धीमी लेकिन साल के आखिर में भाग्योदय के योग
आप पर शानि की साढे साती का असर जनवरी 26 तक रहेगा। जिसके कारण साल के शुरुवाती महीनों में आपको बिजनेस व जॉब में कोई बडा लाभ तो नहीं होगा पर सबकुछ ठीक ठाक चलता रहेगा। साल के मध्य में से बिजनेस व जॉब में उचित लाभ जरुर होगा। सितम्बर के पश्चात आय के साधन विशेष लाभ देंगे। दिसम्बर तक उत्तम योग। राज्य पक्ष की और से शुभ समाचार मिलेंगे। उद्योग धंधों मे प्रगति के योग। गुरु ग्रह की पूजा करें पुखराज धारण करें।

प्रेम प्रसंग और विवाह: तलाश होगी पूरी लेकिन विवादों से रहें दूर
प्रेम के हिसाब से यह वर्ष आपकी खोज पूरी करेगा। प्रेम सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद करने से बचें। यदि आप प्रेम विवाह के बारे में सोच रहे हैं तो यह वर्ष आपके प्रेम विवाह का अच्छा योग है. यदि आप अविवाहित है तो आपके लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं तथा इस वर्ष आपका विवाह हो सकता है। कन्याएं यदि गुरुवार का व्रत करती है तथा पुखराज पहनती हैं तो इस वर्ष उनका विवाह अवश्य होगा।

आर्थिक पहलू: साल के मध्य में बरसेगी लक्ष्मी की कृपा

साल के शुरुआती कुछ महीने खास परिणाम देते नहीं दिख रहे लेकिन लक्ष्मीजी की कृपा साल के मध्यक में दिखने लगेगी। शुरुआत में खर्चों पर काबू रखें और बचत पर ध्यान दें। 26 जनवरी तक सोच समझकर ही कोई बड़ा निवेश करे। वर्ष के दूसरे भाग में आर्थिक स्थिति में विशेष सुधार देखने को मिलेगा। कोई पुराना फंसा हुआ पैसा भी वापिस मिलने की उम्मीद है। शेयर बाजार में सोच-समझकर ही निवेश करें। लॉटरी व सट्टेबाजी में धन लगाने के विचार को दूर से नमस्ते कह दें तो आपके लिए यह बेहतर होगा।

परिवार: परिजनों से मिलेगा भरपूर प्यार, पार्टनर के प्रमोशन के योग
आपको पार्टनर के साथ या़त्रा करने के अच्छे मौके मिल सकते हैं। अपने जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें और अच्छा व्यवहार करें। हल्का-फुल्का वातावरण बनाने से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। माता को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती है। सितम्बर माह के बाद हालात सामान्य होने लगेंगे। मित्रों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। किसी भी निकट भाई-बंधु या दोस्तों के साथ बहसबाजी से बचें। यदि आपका जीवनसाथी नौकरी या व्यवसाय में है तो उन्हें अपने कार्य़क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। उनके नौकरी में प्रमोशन के भी योग बने हुए है।

स्वास्थ्य: योग को बनाएं अपना सच्चा दोस्त
अगस्त से राहु केतु का राशि परिवर्तन ह्रदय रोग व पैरों की तकलीफ दे सकता है। जून से अक्टूबर तक हैल्थे पर विशेष ध्यान दें। हर बात पर क्रोध करने से आप अपने आसपास के वातावरण को तनावयुक्त बना सकते है। जहां तक हो सके ज्यादा तनाव न लें व क्रोध से बचें। मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें। योग आपके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है। ये आपके मन को भी शांत रखेगा। बुरी आदतों से खुद को दूर रखने का प्रयास करें।


शुभ अंक : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 अंक आपका भाग्यो दय में मददगार होंगे।
शुभ रंग: आपके लिए लाल, नारंगी और पीला रंग शुभ हैं।
शुभ दिशा: साल 2017 में आपके लिए पूर्व दिशा शुभ है। किसी भी काम की शुरुआत से पहले यदि दिशाशूल और राहूकाल देखकर काम करेंगे तो आपके लिए बेहद शुभ होगा।
प्रभावी उपाय : महादेव की पूजा करके आप बुरे दिनों को भी अच्छों में बदल सकते हैं। प्रतिदिन 108 बार महा मृत्युंजय के जप करने से भाग्य भी साथ देने लगेगा।
अच्छा समय: शनि की ढैया 26 जनवरी तक रहेगी उसके बाद अच्छा समय शुरू होने लगेगा। परिवार में बहस से बचें, स्वास्थ्य का ख़्याल रखें, फ़िज़ूलख़र्ची पर लगाम लगाएं।
काम की सलाह: क्रोध आपके बनते काम बिगाड सकता है जितना हो सके कूल रहकर काम करें तो फायदे में रहेंगे।
पंडित सिद्धार्थ राज
शनि करेंगे धनु में प्रवेश, कुछ राशियों के खुलेंगे भाग्य, कुछ पर भारी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team